फेसबुक ने पेश किया नया फीचर, GIF बनाकर करें शेयर

  • फेसबुक ने पेश किया नया फीचर, GIF बनाकर करें शेयर
You Are HereGadgets
Sunday, July 16, 2017-2:27 PM

जालंधर- सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नई पेशकश की है। कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है जो उसके यूजर्स को इन-एप-कैमरा की मदद से छोटी GIF बनाने की परमिशन देता है। इसमें GIF को कई सारे फ्रेम्स और फिल्टर के जरिए पर्सनलाइज किया जा सकता है और उसे फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है हालांकि इन GIF को केवल फेसबुक पर ही शेयर किया जा सकेगा, अगर उन्हें डिवाइस में सेव किया गया तो वे वीडियो फॉर्मेट में सेव होंगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फीचर की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है।

बता दें कि इसके अलावा फेसबुक ने स्लो इंटरनेट स्पीड के लिए मैसेंजर का लाइट वर्जन भारतीय यूजर्स के लिए कुच दिन पहले ही लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने पिछले साल ही इसे अन्य देशों में लांच किया था। दरअसल फेसबुक अपने इस लाइट एप्प से उन यूजर्स को टार्गेट कर रहा है जिनके पास सस्ते स्मार्टफोन है और उनके पास स्लो इंटरनेट कनेक्शन है।


Latest News