फेसबुक ने लिए रोल आउट किए Halloween creative टूल्स

  • फेसबुक ने लिए रोल आउट किए Halloween creative टूल्स
You Are HereGadgets
Monday, October 30, 2017-5:11 PM

जालंधर- सोशल साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नई अपडेट को पेश किया है। इस नई अपडेट में कई सारे Halloween-थीम वाले मास्क, फ्रेम और स्टिकर को पेश किया गया है। वहीं कंपनी ने इसे मैसेंजर एप्प में भी एड कर दिया है।

 

फेसबुक पर स्टेटस अपडेट पोस्ट करते समय, अब आप टेक्स्ट पोस्ट के लिए विभिन्न Halloween थीम वाले बैकग्राउंड का उपयोग कर सकते हैं। फेसबुक में कैमरा सेक्शन पर क्लिक करने पर आपको Halloween के बारह से ज्यादा अलग-अलग स्पूकी मास्क और फ्रेम मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, आप स्केरी मास्क, फ्रेम, स्टिकर जैसे Halloween इफेक्ट के साथ फेसबुक पर भी लाइव हो सकते हैं। 

 

इसके अलावा मैसेंजर एप्प के कैमरा में कई Halloween मास्क और फ्रेम का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। वहीूं नई अहपडेट में  एक नया मम गेम भी है, जिससे कैमरे में लोग खुद को एक ट्रीक-या-ट्रीटर में बदल सकते हैं, जो हॉन्टेड हाउस से बाहर निकल जाते हैं।
 


Latest News