फेसबुक ने दिया यूजर्स को तोहफा, वैब वर्जन में शामिल किया डार्क मोड फीचर

  • फेसबुक ने दिया यूजर्स को तोहफा, वैब वर्जन में शामिल किया डार्क मोड फीचर
You Are HereNational
Tuesday, October 22, 2019-1:12 PM

गैजेट डैस्क: फेसबुक ने अपने वैब यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि यूजर्स को पिछले काफी समय से डार्क मोड फीचर का इंतजार था। कई फेसबुक यूजर्स ने सोशल साइट्स व ट्विटर पर डार्क मोड फीचर वाले फेसबुक वैब इंटरफेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिनमें इस फीचर के बाद के लेआउट को देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर भी कम्पनी जल्द डार्क मोड फीचर ला सकती है। 

 

न्यूज फीड में देखने को मिले नए आइकन

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि सबसे ऊपर दिखने वाली नीले रंग की बार पूरी तरह गायब हो जाएगी। यहां पर मेसेंजर, नोटिफिकेशंस और प्रोफाइल के लिए दाईं ओर आइकन्स बने देखे जा सकते हैं। स्क्रीन पर बाईं ओर फेसबुक लोगो के अलावा बैक बटन यूजर्स को दिखेगा। प्रोफाइल पिक्चर भी यूजर्स को अब बीच में दिखेगी, जिसके नीचे नाम और Bio दिया गया होगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News