फेसबुक में शामिल होगा नया फीचर, अब दिखेंगे अपने अाप चलने वाले विज्ञापन

  • फेसबुक में शामिल होगा नया फीचर, अब दिखेंगे अपने अाप चलने वाले विज्ञापन
You Are HereGadgets
Wednesday, June 20, 2018-4:34 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हाल ही में टाइनलाइन पर दिखने वाले वीडियो में विज्ञापन दिखाने शुरू किए हैं। वहीं, अब फेसबुक जल्द ही अॉटो प्ले वीडियो को विज्ञापन दिखाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के अाने के बाद यूजर अॉटो प्ले वीडियो को बंद नहीं कर सकते। फिलहाल फेसबुक ने इस फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। 

PunjabKesari


 
कंपनी का कहना है कि फेसबुक के इस फीचर से यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी। इससे यूजर्स को एक अलग तरह का अनुभव मिलेगा। इसमें यूजर्स को अलग से एक अॉप्शन मिलेगा, जिससे अाप किसी विज्ञापन की शिकायत कर सकेंगे व उन्हें हाइड कर सकेंगे। बता दें कि पिछले साल फेसबुक ने मैसेंजर में विज्ञापन देने की तैयारी कर रहा है, परन्तु इसमें अॉटो  का विक्लप नहीं था। जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक दुनिया का तीसरा सबसे बडा मैसेजिंग एप्प बन गया है।  

PunjabKesari


Latest News