Facebook जल्द लांच करेगी यह नया फीचर, टेस्टिंग शुरु

  • Facebook जल्द लांच करेगी यह नया फीचर, टेस्टिंग शुरु
You Are HereGadgets
Thursday, January 11, 2018-7:23 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की योजना बना रही है। जिसके लिए कंपनी अपनी एप्प में एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस फ़ीचर के जरिए फेसबुक पर स्थानीय ख़बरों, कार्यक्रमों, इवेंट और सूचनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। बता जा रहा है कि टुडे इन नाम के इस नए सेक्शन को अभी अमरीका के छह शहरों में टेस्ट किया जा रहा है।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक इन छह शहरों में न्यू ऑर्लियंस, लिटिल रॉक, बिलिंग, प्योरिया, ओलंपिया और बिंगहैम्पटन शामिल हैं। जिन जगहों पर इस फ़ीचर को टेस्ट किया जा रहा है वहां यूज़र फेसबुक पर दांई तरफ नीचे दिए मेन्यू बटन से इस फ़ीचर को एक्सेस कर पाएंगे।

 

बता दें कि फेसबुक के इस नए 'टुडे इन' सेक्शन को एक मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर के जरिए संचालित किया जाएगा, जिससे एक टीम को स्थानीय कंटेट को खोजने में मदद मिलेगी। 


Latest News