अमेज़न अलेक्सा की सपोर्ट के साथ Fastrack ने भारत में लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच

  • अमेज़न अलेक्सा की सपोर्ट के साथ Fastrack ने भारत में लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Monday, January 31, 2022-3:49 PM

गैजेट डेस्क: Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे Fastrack Reflex Vox नाम से लाया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें अमेज़न अलेक्सा की सपोर्ट भी मिलती है और कई हेल्थ से जुड़े फीचर्स भी दिए गए हैं।

कीमत की बात की ताए जो इसकी कीमत 6,995 रुपये तय की गई है लेकिन फिलहाल ये वॉच 4,995 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत के साथ ब्लेजिंग ब्लू, फ्लैमिंग रेड, कॉर्बन ब्लैक और शैपेंन पिंक रंगों के विकल्प में उपलब्ध की गई है। इस वॉच को इंटरचेंजेबल सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ लाया गया है यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार स्ट्रैप बदल भी सकते हैं।

  1. कुछ चुनिंदा फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में 1.69 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 100 से ज्यादा वॉच फैसिस मिलते हैं।
  2. खास बात यह है कि इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।
  3. इसमें  ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और महिलाओं के लिए भी एक खास ट्रैकर मौजूद है।
  4. वॉच के जरिए ही ग्राहक म्यूजिक और कैमरा को कंट्रोल कर पाएंगे और वॉच आपको फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन अलर्ट्स भी देती है।
  5. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें दी गई बैटरी 10 दिनों का बैकअप देगी।

Edited by:Hitesh

Latest News