मेड इन इंडिया FAU-G गेम हुई लॉन्च, ऐसे करें प्ले-स्टोर से डाउनलोड

  • मेड इन इंडिया FAU-G गेम हुई लॉन्च, ऐसे करें प्ले-स्टोर से डाउनलोड
You Are HereGadgets
Wednesday, January 27, 2021-12:39 PM

गैजेट डैस्क: चार महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेड इन इंडिया FAU-G गेम को लॉन्च कर दिया गया है। इसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर लाइव किया गया है, हालांकि iOS यूजर्स को इस गेम के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद FAU-G गेम का साइज 460MB है और इसे 3.9 की रेटिंग मिली हुई है। इस गेम को एंड्रॉयड 8 या इससे ऊपर के वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड किया जा सकता है।

प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के अनुसार FAU-G गेम गलवान घाटी में हुई हिंसा पर ही आधारित है, हालांकि यह संभावना है कि आने वाले समय में गेम के थीम में बदलाव किए जा सकते हैं। इस गेम के पहले मिशन का नाम गलवान मिशन रखा गया है।

इस गेम को लेकर 30 नवंबर से गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन चल रही थीं। इसे भारतीय गेम डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है। FAU-G गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाने वाला है। 

 


Edited by:Hitesh

Latest News