Hauwei के Honor V30 5G स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली

  • Hauwei के Honor V30 5G स्मार्टफोन की पहली झलक देखने को मिली
You Are HereGadgets
Monday, September 30, 2019-12:47 PM

गैजेट डेस्क : कल Weibo सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Huawei मोबाइल कंपनी के Honor V30 5G स्मार्टफोन की एक इमेज लीक हुई थी। इस आगामी स्मार्टफोन की पहली झलक मिलने के बाद में उसी दिन हुआवेई के वीबो फैन क्लब अकाउंट ने हॉनर वी 30 5G फोन के आने का संकेत दिया। यह इस बात को इंगित करता है कि Honor V30 5G की लॉन्चिंग निकट आ रही है।


 चीन में 5G तकनीक पर यूज़र्स से सुझाव मांगे गए 

 

 


इस वीबो पोस्ट चीन में 5G के आगमन के बारे में बात की गई है यह लोगों को 5 जी कनेक्टिविटी से जुड़ी तकनीकी कठिनाइयों पर चर्चा करने का सुझाव देता है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि एक हॉनर V30 5G फोन बहुत जल्द मार्किट में लॉन्च किया जा सकता है।

 

बता दें कि इस पोस्ट में हॉनर V30 5G की रिलीज़ डेट या स्पेसिफिकेशंस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई। चूंकि कंपनी 5G कनेक्टिविटी पर चीन के यूज़र्स  से सुझाव मांग रही है, इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी Honor V30 5G पर बेहतरीन 5G अनुभव देने के लिए काम कर रही है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News