अब घर-घर होगी दवाओं की डिलीवरी, Flipkart ने लॉन्च की नई Health+ सर्विस

  • अब घर-घर होगी दवाओं की डिलीवरी, Flipkart ने लॉन्च की नई Health+ सर्विस
You Are HereGadgets
Saturday, November 20, 2021-12:41 PM

गैजेट डेस्क: ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट ने हेल्थकेयर सेगमेंट में एंट्री करते हुए नई Health+ सर्विस लॉन्च की है। इसके जरिए कंपनी लोगों को घर तक दवाइयां पहुंचाएगी। फ्लिपकार्ट ने Health+ के लिए कोलकाता की कंपनी Sastasundar Marketplace का अधिग्रहण किया है। फिलहाल फ्लिपकार्ट ने यह डील कितनी रकम में की है इसका खुलासा नहीं हुआ है। फ्लिपकार्ट Health+ का ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी मार्केट में मुकाबला 1mg, Apollo247,Netmeds, Medlife और PharmEasy जैसी कंपनियों से होगा।

इस सर्विस को लॉन्च करते हुए Flipkart ने कहा है कि Health+ सर्विस के जरिए वह भारतीय ग्राहकों को किफायती कीमत पर असली दवा उपलब्ध कराएगी। कुछ ही समय में लोगों के लिए ई-डायग्नोस्टिक और ई-कंसलटेशन जैसी सुविधा भी कंपनी लेकर आएगी। Health+ सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के हेड रवि अय्यर ने कहा, “ हम हेल्थकेयर मार्केट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं। इस नई सर्विस के आने से लोगों को काफी फायदा होने वाला है, क्योंकि दवाएं सीधे उनके घर पर ही पहुंचने वाली हैं।"

 


Edited by:Hitesh

Latest News