टेस्ला की कारों को टक्कर देने के लिए फोर्ड अगले साल लॉन्च कर सकती है दो इलेक्ट्रिक एसयूवी

  • टेस्ला की कारों को टक्कर देने के लिए फोर्ड अगले साल लॉन्च कर सकती है दो इलेक्ट्रिक एसयूवी
You Are HereGadgets
Saturday, March 27, 2021-5:03 PM

ऑटो डैस्क: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स अगले साल तक दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि टेस्ला की कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए ही इन इलेक्ट्रिक कारों को लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों एसयूवी में से एक फोर्ड ब्रांड के तहत लाई जाएगी वहीं दूसरी लिंकन ब्रांड के तले लॉन्च होगी। इन दोनों ही कारों को फोर्ड के मेक्सिको प्लांट में तैयार किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ड ने भारत में महिंद्रा से चल रहे जॉइंट वेंचर को समाप्त कर दिया है। कंपनी ने जॉइंट वेंचर के तहत दो आगामी परियोजनाओं बीएक्स 44 और बीएक्स 772 पर काम बंद कर दिया है। ऐसे में फोर्ड इंडिया अपने आने वाले मॉडलों में खुद का तैयार किया गया इंजन लगाएगी। महिंद्रा के इंजन से शिफ्ट होने का मतलब यह होगा कि फोर्ड इंडिया के आगामी प्रोजेक्ट्स 6 महीने की देरी से पूरे होंगे।
 


Edited by:Hitesh

Latest News