चौथा वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन दिसंबर में होगा शुरू

  • चौथा वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन दिसंबर में होगा शुरू
You Are HereGadgets
Monday, November 6, 2017-9:29 PM

जालंधर- चीन के झेजियांग प्रांत के वुझेन में दिसंबर में चौथे वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन (डब्ल्यूआईसी) का आयोजन किया जाएगा। इसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, साइबरस्पेस सहित इंटरनेट संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए सरकारों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, कंपनियों, प्रौद्योगिकी समुदायों और गैर सरकारी संगठनों के अग्रणी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। 

 

डब्ल्यूआईसी की वेबसाइट पर जारी बयान के हवाले से बताया कि यह सम्मेलन तीन दिसंबर से पांच दिसंबर तक चलेगा। साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना और झेजियांग प्रांतीय सरकार द्वारा प्रायोजित इस साल के डब्ल्यूआईसी में नवीनतम प्रौद्योगिकियों को पेश किया जाएगा। 


वहीं हाल ही में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी एनएनजी ने अपने नवीनतम ऑटोमोटिव साइबर सिक्योरिटी समाधान को लांच किया है, जो कारें व अन्य वाहनों के ईसीयू, नेविगेशन सिस्टम, इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य प्रणालियों की हैकिंग से सुरक्षा करता है। 


Latest News