2020 से यूके के हर नागरिक को मिलेगी 10 Mbps की इंटरनैट स्पीड

  • 2020 से यूके के हर नागरिक को मिलेगी 10 Mbps की इंटरनैट स्पीड
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-6:19 PM

जालंधर- अाज के समय में इंटरनैट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और इससे हमारे रोजमर्रा के कई जरुरी काम अासानी से हो रहे है। वहीं यूके की सरकार ने अपने एक आदेश में कहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को कम-से-कम 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलनी ही चाहिए। सरकार का यह कानून 2020 से लागू हो जाएगा।


सरकार के कल्चरल सचीव करेन ब्राडली ने कहा, 'हम जानते हैं कि घरों और व्यवसायों के लिए ब्रॉडबैंड कितना महत्वपूर्ण है और हम चाहते हैं कि सभी लोग तेजी से और विश्वसनीय कनेक्शन से लाभान्वित हों।'

 

बता दें कि सरकार का इस अादेश के बाद यूके के सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को किसी भी हालात में 10 एमबीपीएस की स्पीड देंगी। 


Latest News