लांच हुआ Fujifilm का नया GFX 50R मिररलेस कैमरा, जानें खासियत

  • लांच हुआ Fujifilm का नया GFX 50R मिररलेस कैमरा, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Saturday, December 8, 2018-1:30 PM

गैजेट डेस्क- दिग्गज कैमरा निर्माता कंपनी फूजीफिल्म ने मार्केट में अपना नया GFX 50R मिररलेस कैमरा लांच कर दिया है। कंपनी ने इसमें 51.4-megapixel का मीडियम फॉर्मेट सेंसर दिया है और जानकारी के मुताबिक जीएफएक्स 50आर दुनिया का सबसे छोटा और सर्वाधिक किफायती मीडियम फॉर्मेट मिररलेस कैमरा है। यह जीएफएक्स 50आर जीएफएक्स सिस्टम में पहला कैमरा भी है, जिसमें ब्लूटूथ कॉम्पैक्टिबिलिटी है और ये इसे काफी खास बना रही है। बता दें कि भारत में इस नए कैमरे की कीमत 369,999 रुपए (सिर्फ बॉडी) है।

PunjabKesariदो नए एक्सएफ लेंसेस

फूजीफिल्म ने मिररलेस कैमरों की अपनी एक्स सीरीज रेंज के लिए लेंस लाइनअप में दो नए एक्सएफ लेंसेस को भी शामिल किया है। ये हैं लेंस और एक एमएम-इक्विवैलेंट लेंस है, जिसमें जूम रेंज में निरंतर परफॉर्मेंस के लिए एक कॉन्सटैंट एफ/2.8 मैक्सिमम एपर्चर है। इसकी कीमत 159,999 रुपए है।

PunjabKesariवहीं ओरलेंस एक्सएफ लेंस लाइनअप में पहला सुपर-फास्ट टेलीफोटो लेंस है। इसके द्वारा 2.0 के एक फास्ट मैक्सिमम एफ-स्टॉप और फोकल लेंथ की पेशकश की जाती है, जो कि 35एमएम फिल्म फॉर्मेट में 305एमएम के बराबर है। इसकी कीमत 479,999 रुपए है। आपको बता दें कि जीएफएक्स 50आर में कॉम्पैक्ट, लाइटवेट है और इसका वजन फूजीफिल्म जीएफएक्स 50एस (जीएफएक्स 50एस) से लगभग 145 ग्राम कम है और 25 एमएम पतला है।


Edited by:Jeevan

Latest News