लांच हुअा Fujifilm का शानदार X-H1 कैमरा, जानें फीचर्स

  • लांच हुअा Fujifilm का शानदार X-H1 कैमरा, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, February 25, 2018-3:50 PM

जालंधर- जापानी कैमरा निर्माता कंपनी फुजीफिल्म ने अपना एक नया मिररलेस कैमरा लांच किया है। इस नए कैमरे का नाम X-H1 है और इसे 1 मार्च को अमरीका में 1,900 डॉलर (लगभग 1,22,100 रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस कैमरे की खास बात इसमें शामिल DCI 4K वीडियो शूटिंग फीचर है जो इसे और भी खास बनाता है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स

Fujifilm X-H1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 24.3-मेगापिक्सल APS-C सेंसर, फ़ुजीफिलम एक्स-प्रोसेसर प्रो इमेज प्रोसेसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 1.28 इंच का डिस्प्ले पैनल, 14fps पर burst शूटिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा कैमरे में ड्यूल एसडी कार्ड स्लॉट्स की अॉपशन दी गई है और वायरलेस कनेक्टिविटी में वाई-फाई व ब्लूटूथ 4.0 को भी शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स अासानी से डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं। अब देखना होगा कि इस नए कैमरे को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।