लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो के साथ जल्द लांच होगा गैलेक्सी J4 स्मार्टफोन

  • लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो के साथ जल्द लांच होगा गैलेक्सी J4 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, February 19, 2018-12:16 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी J4 को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट किया गया है।

 

लिस्टिंग के मुताबिक, 'सैमसंग गैलेक्सी J4' को गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 623 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 1815 पॉइंट्स मिला है। इसमें 2जीबी रैम और  1.43GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस डिवाइस से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां सामने आएंगी।