नए कलर वेरियंट के साथ पेश हुए Galaxy S9 और Galaxy S9+, मिलेगी ARCore की सपोर्ट

  • नए कलर वेरियंट के साथ पेश हुए Galaxy S9 और Galaxy S9+, मिलेगी ARCore की सपोर्ट
You Are HereGadgets
Wednesday, May 16, 2018-5:17 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S9 और Galaxy S9 को MWC में लांच किया था।वहीं, अब इन स्मार्टफोन्स को ऑग्मेंटेड रियलिटी प्लेटफॉर्म के साथ पेश किया गया है। सैमसंग ने Sunrise Gold और Burgundy रेड कलर वेरियंट्स में Galaxy S9 और Galaxy S9+ को पेश किया है। ARCore कुछ सिलेक्टेड डिवाइसिस को सपोर्ट करता है। रिपोर्ट के अनुसार, उन डिवाइसिस में अब सैमसंग Galaxy S9 और S9+ स्मार्टफोन्स भी शामिल हो गए हैं।

 

सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में ARCore के सपोर्ट के बाद यूजर्स अब ARCore एप्प को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है। इन स्मार्टफोन्स के Burgundy Red वेरियंट को कोरियन और चाइनीज मार्केट में इस महीने के अाखिर में पेश किया जाएगा। 

सैमसंग गैलैक्सी  S9 और S9+ के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 5.8-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9
RAM 4GB
बैटरी 3000mAh
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल (f/1.7) ऑटोफोक्स
प्रोसैसर

10nm 64-बिट ऑक्टाकोर SoC (2.7GHz क्वॉड)

स्टोरेज 64/ 128/ 256GB 
माइक्रो SD कार्ड स्पोर्ट 400GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरिओ
प्रोटैक्शन IP68 (वाटर और डस्ट रजिस्टेंस)
कनैक्टिविटी ऑप्शन गीगाबिट LTE, ड्यूलबैंड Wi-Fi 802.11ac, USB टाइप-C, ब्लूटुथ 5.0,  3.5mm हैंडफोन जैक
वजन 163 ग्राम


गैलेक्सी S9+ के फीचर्स

डिस्प्ले 6.2-इंच QHD+ कर्व्ड सुपर AMOLED 18.5:9
RAM 6GB
बैटरी 3500mAh
कैमरा ड्यूल रियर सैटअप, लाइड एंग्ल लैंस, सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल 12 मेगापिक्सल ऑटोफोक्स  f/1.5-f/2.4, 12-मैगापिक्सल ऑटोफोकस f/2.4 सैंसर
वजन 189 ग्राम

Latest News