Saturday, February 19, 2022-1:32 PM
गैजेट डेस्क: हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 54 चाइनीज ऐप्स को बैन किया है। इन्हें सुरक्षा कारणों के चलते बैन किया गया है जिनमें Garena Free Fire, AppLock जैसी ऐप्स भी शामिल हैं। इन ऐप्स को बैन करने के बाद इन्हें ऐप स्टोर और गूगल के प्ले-स्टोर से हटा दिया गया था, लेकिन अभी भी ये एप्स Samsung store पर उपलब्ध हैं। इस बात की जानकारी सबसे पहले 91मोबाइल्स ने दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग के फोन्स में Galaxy Store प्री-इंस्टॉल मिलता है जिसमें बैन की गई इन 54 ऐप्स में से कई एप्स मौजूद हैं, हालांकि सैमसंग ने इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh