GPS और म्यूजिक स्ट्रीमिंग फीचर्स के साथ गार्मिन Vivoactive 3 Music हुआ लांच

  • GPS और म्यूजिक स्ट्रीमिंग फीचर्स के साथ गार्मिन Vivoactive 3 Music हुआ लांच
You Are HereGadgets
Thursday, June 14, 2018-3:15 PM

जालंधरः अमेरिकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गार्मिन ने अपने वीवोएक्टिव 3 वियरेबल का नया वेरियंट लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नए वेरियंट को वीवोएक्टिव 3 म्यूजिक के नाम से मार्केट में पेश किया है। गार्मिन ने पहली बार अपनी इस सीरीज में म्यूजिक प्लेयर को भी शामिल किया है। कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपए रखी है। 

 

गार्मिन वीवोएक्टिव 3 म्यूजिक के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्वाइपेबल बीजल, हार्ट-रेट सेंसर, गार्मिन कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट सिस्टम, स्ट्रैस और VO2 मैक्स फिटनेस लेवल जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें फिटनेस ट्रैकर फोन नोटिफिकेशन और थर्ड-पार्टी क्लॉक फेस एप्प का भी सपोर्ट दिया गया है। इस गार्मिन वीवोएक्टिव 3 म्यूजिक में 500 तक गानों को स्टोर कर सकते है, जिन्हें सीधे ब्लूटुथ हैडफोन के साथ कनैक्ट करके सुना जा सकता है। 

PunjabKesari

इसके अलावा इसमें यूजर्स ऑफलाइन म्यूजिक प्लेलिस्ट को iHeartRadio से डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही इसमें डीजर के लिए भी सपोर्ट जोडा जाएगा। इस नए 
वीवोएक्टिव 3 म्यूजिक में यूट्यूब और एप्पल म्यूजिक का ना होना कई फैन्स के लिए निराशा पैदा कर सकता है। इस स्मार्ट वॉच में यूजर्स को सात दिनों का बैकअप मिलेगा। वहीं, अलग से जीपीएस व म्यूजिक मोड मे 5 घंटे का बैकअप मिलेगा। इस स्मार्टवॉच को यूजर्स अासानी से इस्तेमाल कर सकते है। 
 
  


Latest News