अब अपनी सीमाओं के दायरे से बाहर आएं:
- शानदर सोलर चार्जिंग तकनीक देगी असाधारण बैटरी लाईफ
- नई अतिरिक्त स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ः इंडोर क्लाइम्बिंग, फिशिंग, एमटीबी डायनामिक्स
- उद्योग जगत के मानकों से पांच गुना अधिक सोलर कन्वर्ज़न रेट
- सोलर पावर्ड स्मार्ट वॉचिस हार्ट रेट, जीपीएस, मल्टीपल सेंसर और बॉडी बैटरी जैसे कई फीचर्स को करती हैं सपोर्ट
गैजेट डैस्क: पिछले साल पेटेंटेड सोलर चार्जिंग टेक्नोलॉजी से युक्त फीनिक्स 6एक्स प्रो सोलर में शानदार सफलता हासिल करने के बाद गार्मिन लिमिटेड (NASDAQ: GRMN) की एक युनिट गार्मिन इण्डिया ने आज नई इंस्टिंक्ट सोलर और फीनिक्स 6 प्रो सोलर के लॉन्च के साथ अपने सोलर-पावर्ड स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है।
अब लम्बे समय तक जो चाहें करें की अवधारणा के साथ पेश की गई नई सोलर-पावर्ड स्मार्टवॉचिस, सोलर एनर्जी पर चलती हैं और मौजूदा स्मार्टवॉचिस के सभी फंक्शन्स के साथ आती हैं जैसे कि रिस्ट-बेस्ड हार्ट रेट, पल्स ऑक्स, बॉडी बैटरी,अडवान्स्ड स्लीप मॉनिटरिंग और स्ट्रैस ट्रैकिंग आदि। इन सभी फीचर्स के साथ यूज़र अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रख सकता है।
इन स्मार्टवॉचिस में प्रीलोडेड स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ जैसे कि इंडोर क्लाइंम्बिंग, फिशिंग, माउन्टेन बाइकिंग, रनिंग, स्विमिंग, योगा, गोल्फ, पिलाटेस आदि में अपने आप को चैलेंज कर, फिटनैस प्रेमी अपनी फिटनैस को बनाए रख सकते हैं।
गार्मिन की मल्टीस्पोर्ट जीपीएस स्मार्टवॉचेज़ फिटनैस एवं रोमांच प्रेमियों की पहली पसंद हैं। इसकी प्रोपराइटरी सोलर चार्जिंग तकनीक और लम्बी चलने वाली बैटरी के साथ अब यूज़र ‘लम्बे समय तक जो चाहें कर सकते हैं’ फिर चाहे वह सर्फिंग हो, माउन्टेन बाइकिंग या क्लाइम्बिंग।
सभी वेरिएंट्स की कीमतें:
प्रोडक्ट |
कलर |
कीमत |
फीनिक्स 6 प्रो सोलर |
ब्लेक, स्लेट ग्रे बैण्ड के साथ |
INR 89,990.00 |
फीनिक्स 6 प्रो सोलर |
कोबाल्ट ब्लू व्हाईटस्टोन बैण्ड के साथ |
INR 99,990.00 |
इंस्टिंक्ट सोलर |
ग्रेफाईट, टाईडल ब्लू, ओर्किड, सनबर्स्ट, फ्लेम रैड |
INR 42,090.00 |
इंस्टिंक्ट सोलर |
ग्रेफाईट कामो |
INR 47,490.00 |
इंस्टिंक्ट सोलर |
लाइकेन कामो |
INR 47,490.00 |
उपलब्धता
ऑनलाईनः
इनकी ऑनलाइन उपलब्धता एमज़ॉन डॉट इन, टाटाक्लिक, पेटीएममॉल, फ्लिपकार्ट, मिन्त्रा और गामिन स्टोर डॉट इन पर होगी
ऑनफलाईनः
ये वॉचेज़ देश भर के प्रीमियम वॉच रीटेलर्स, आउटडोर स्टोर्स एवं स्पोर्ट स्टोर्स जैसे कि हीलियोस-द वॉच स्टोर, जस्ट इन टाईम, कमल वॉचेज, मालाबार वॉचेज़, सीटी पुंडोले, लाईफस्टाइल, चैम्प स्पोर्ट्स, मास्टरमाइंड, बम्स ऑन द सैडल, गार्मिन ब्राण्ड स्टोर्स तथा कई अन्य अग्रणी रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगी।
fenix6 Pro Solar
नई सोलर पावर्ड, फीचर्स से युक्त स्मार्टवॉच सीरीज़ का लॉन्च करते हुए अली रिज़वी, डायरेक्टर, गार्मिन इण्डिया ने कहा, "गार्मिन की मल्टीस्पोर्ट जीपीएस वॉचेज़ एथलीट्स और एडवेंचर प्रेमियों की पहली पसंद हैं। सोलर एनर्जी से चलने वाली नई इंस्टिंक्ट और फीनिक्स 6सोलर वॉचेज़ लम्बी बैटरी लाईफ देती हैं, तो अब उपभेक्ता सुबह से लेकर शाम तक, अपनी पसंदीदा एक्टिविटीज़ को जारी रख सकते हैं। इंस्टिंक्ट सोलर और फीनिक्स 6 सोलर सीरीज़ अपनी असाधारण बैटरी लाईफ एवं शानदार फीचर्स के साथ यूज़र को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती हैं।"
"गार्मिन ने 30 से अधिक पेटेंट्स में निवेश किया है, जिसमें आधुनिक तकनीक से युक्त अल्ट्रा-थिन मल्टीलेयर से बना, अपनी तरह का अनूठा सोलर पैनल- पावर ग्लासज्ड शामिल है, जिससे पैनल पूरी तरह से कवर न होने पर भी सोलर चार्जिंग जारी रहती है और पावर मैनेजर फीचर में सभी मोड्स में स्मार्टवॉच की बैटरी लाईफ कई गुना बढ़ जाती है। इस बेहतर क्षमता के चलते यूज़र लम्बे समय तक आउटडोर गतिविधियों का आनंद ले सकता है।"
आउटडोर एक्टिविटीज़के लिए इंस्टिंक्ट सोलर
गार्मिन ने आउटडोर मल्टीस्पोर्ट वॉचेज़ की इंस्टिंक्ट रेंज में सोलर लैंस तकनीक को शामिल किया है। इसके पावर मैनेजर फीचर के साथ यूज़र आसानी से बैटरी सेवर मोड में जा सकता है और इंस्टिंक्ट सोलर एवं इंस्टिंक्ट सोलर-कामो एडीशन के अनलिमिटेड बैटरी लाईफ का लुत्फ़ उठा सकता है।
इंस्टिंक्ट की आउटडोर एक्टिविटीज़ एवं हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के अलावा, इंस्टिंक्ट सोलर सीरीज़ अब बॉडी बैटरी फीचर के साथ भी आती है, जो हार्ट रेट, तनाव के स्तर, नींद की गुणवत्ता एवं एनर्जी का विश्लेषण करता है। इसक अलावा इसमें पल्स ऑक्स (SpO2) 2 का नया फीचर भी शामिल किया गया है, जो ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन पर निगरानी रखने में मदद करता है। कोविड-19 के इस दौर में यह फीचर बेहद महत्वपूर्ण है, जबकि वायरस के इन्फेक्शन के कारण ब्लड में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है। SpO2 का अचानक गिरना कोविड के लक्षणों की पहचान हो सकती है।
Instinct Solar
इंस्टिंक्ट सोलर सीरीज़ की बैटरी स्मार्टवॉच मोड में इंडोर 24 घण्टे तक चलती है और पर्याप्त धूप मिलने पर 50 दिनों तक चल सकती है। इसके अलावा पावर मैनेजर के साथ आप लम्बे समय तक इन एक्टिविटीज़ का आनंद ले सकते हैं।
फीनिक्स 6 सीरीज़- सोलर एडीशन्स- सोलर पावर से चलने वाली शानदार स्मार्टवॉच
फीनिक्स 6 प्रो सोलर, गार्मिन की फ्लैगशिप आउटडोर जीपीएस स्मार्टवॉच श्रृंखला का नया सदस्य है। गार्मिन पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लैंसएवं कस्टमाइज़ेबल पावर मैनेजर मोड के साथ, फीनिक्स 6सीरीज़ का सोलर एडीशन सूरज की रोशनी से चलता है। जिससे यूज़र लम्बे समय तक एक्टिविटीज़, ट्रेनिंग फीचर्स, ऑनबोर्ड मैपिंग, म्युज़िक स्ट्रीमिंग आदि का आनंद ले सकता है। फीनिक्स सीरीज़ की स्मार्टवॉचेज़ माउन्टेन बाइकिंग और इंडोर क्लाइम्ब रैडी फीचर्स के साथ आती हैं।
इस फीचर के साथ आप माइन्टेन बाइकिंग की हर राईड का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं, और यह फीचर आपको हर बार जोश और उत्साह के साथ बेहतर स्कोर बनाने के लिए प्रेरित करत है।
इंडोर क्लाइम्ब एक्टिविटी प्रोफाइल के साथ क्लाइम्बर अपने इंडोर सैशन्स को ट्रैक कर सकता है। यूज़र रूट्स की संख्या, वर्टिकल डिस्टेन्स, क्लाइम्बिंग टाईम, हर रूट की मुश्किल आदि पर निगरानी रख सकता है।
फीनिक्स 6 प्रो सोलर, स्मार्टवॉच मोड में इंडोर 14 दिनों तक चलती है और सूरज की पर्याप्त रोशनी मिलने पर 16 दिनों तक चलती है।
गार्मिन के बारे में
गार्मिन इंटरनेशनल इंक गार्मिन लिमिटेड (NASDAQ: GRMN) की सब्सिडरी है। गार्मिन लिमिटेड का मुख्यालय स्विट्ज़रलैण्ड में है और इसकी मुख्य सहायक कंपनियां युनाईटेड स्टेट्स, ताईवान और युनाईटेड किंगडम में हैं। गार्मिन, इंस्टिंक्ट और ट्रैकबैक इसके रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क हैं और गार्मिन कनेक्ट, गार्मिन एक्सप्लोर और अल्ट्राट्रेक गार्मिन लिमिटेड या इसकी सब्सिडरियों के ट्रेडमार्क हैं। वाय-फाई अलायन्स का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क वाय-फाय है।
Edited by:Hitesh