भारत में गारमिन ने लांच की Vivomove HR Analog स्मार्टवॉच

  • भारत में गारमिन ने लांच की Vivomove HR Analog स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Monday, April 2, 2018-4:26 AM

जालंधरः अमेरिकी कंपनी गारमिन ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को Garmin Vivomove HR Analog के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 15,999 रुपए रखी है। जल्द ही ये स्मार्टवॉच ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा आप इस स्मार्टवॉच से मैसेज, हार्ट रेट या अन्य फीचर्स के प्रयोग के लिए स्वाइप करेंगे तो समय हट जाएगा।


 
इस स्मार्टवॉच में 24x7 हार्ट रेट को मॉनीटर करने की क्षमता है। कंपनी के अनुसार, गारमिन Vivomove HR स्मार्टवॉच को यूज करने पर इसकी बैटरी लाइफ 5 दिनों तक चलेगी। इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशंस, वैदर (मौसम), फाइंड माय फोन, म्यूजिक कंट्रोल, फाइंड माय वॉच जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं अगर ग्राहक इस डिवाइस को सामान्य वॉच मोड में इस्तेमाल करता है तो इसकी बैटरी लाइफ 2 हफ्तों तक भी हो सकती है। 


 
जानकारी के लिए बता दें कि ये स्मार्टवॉच  (आईफोन) iOS, एंड्रॉयड और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स को भी सपोर्ट करती है। जिससे कि आप इस स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर पाएंगे।


Latest News