Geneva Motor Show 2018: यात्री को कम समय में मंजिल तक पहुंचाएगी FLYING TAXI

  • Geneva Motor Show 2018: यात्री को कम समय में मंजिल तक पहुंचाएगी FLYING TAXI
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-11:03 AM

जालंधर : ऑडी ने एयरबस के साथ साझेदारी कर ऐसी प्लाईंग टैक्सी को बनाया है जो भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी कम समय में यात्री को मंजिल तक पहुंचाने के काम आएगी। इस दो सीटों वाले Pop.Up Next नामक कन्सैप्ट को जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया है जिसे देखने के लिए पब्लिक डे के पहले दिन ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। 

 

100 km/h की टॉप स्पीड
इस फ्लाईंग टैक्सी में 80 हार्सपावर की इलैक्ट्रिक पावर्ड मोटर लगी है जो 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक आसानी से इसे पहुंचाने में मदद करती है। 

 

एक चार्ज में तय होगा 130 km का सफर
खास बनाई गई 15-kWh बैटरी को इस एयर टैक्सी में लगाया गया है जो एक बार फुल चार्ज होकर 130 किलोमीटर का सफर तय करने में मदद करेगी। 

 

49 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले 
इसमें एयर मॉड्यूल लगा है जो कार को हैलीकॉप्टर की तरह हवा में उड़ाने में मदद करता है। फ्लाईंग कार के इंटीरियर में 49 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी है जो आई-ट्रैकिंग, स्पीच और फेशियल रिकोगनिशन को स्पोर्ट करती है। इसके अलावा यह मैप को शो करती है जिसमें लोकेशन को सिलैक्ट करने पर यह हावा से बाते करते हुए आपको कम समय में मंजिल तक पहुंचा देगी।
 


Edited by:Rajeshwari

Latest News