Geneva Motor Show 2018: टैस्ला मॉडल 3 को कड़ी टक्कर देगी जैगुआर की ऑल इलैक्ट्रिक SUV

  • Geneva Motor Show 2018: टैस्ला मॉडल 3 को कड़ी टक्कर देगी जैगुआर की ऑल इलैक्ट्रिक SUV
You Are HereGadgets
Monday, March 12, 2018-10:38 AM

जालंधरः टाटा की स्वामित्व वाली कम्पनी जैगुआर ने 2018 जेनेवा मोटर शो में अपनी ऑल इलैक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया है। कम्पनी ने बताया है कि I-PACE इलैक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV को 69,500 डॉलर (लगभग 45 लाख रुपए) में अमरीका में उपलब्ध किया जाएगा वहीं यूके में इस कार की कीमत 87,216 डॉलर (लगभग 56 लाख रुपए) रहेगी। इलैक्ट्रिक होने के बावजूद GST और एक्साइज ड्यूटी को मिला कर लगभग 42 लाख वाली टैस्ला मॉडल 3 को यह कड़ी टक्कर देगी।

 

एक चार्ज में 386 किलोमीटर चलेगी I-PACE SUV 


जैगुआर की इस ऑल इलैक्ट्रिक SUV में 90 kWh की बैटरी लगी है जो एक बार फुल चार्ज होकर 240 मील (लगभग 386 किलोमीटर) का रास्ता तय कर सकती है। इसके अलावा इसकी एक खासियत यह भी है कि इसे 100kW DC फास्ट चार्जर के साथ 0 से 80 प्रतिशत तक महज 40 मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस कार की डिलीवरी 2018 की दूसरी छमाही से अमरीका में शुरू कर दी जाएगी।


Edited by:Eva

Latest News