Geneva Motor Show 2018: दो वेरिएंट्स में पेश हुई Lexus UX Crossover

  • Geneva Motor Show 2018: दो वेरिएंट्स में पेश हुई Lexus UX Crossover
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-10:08 AM

जालंधर : जापानी कार निर्माता कम्पनी टोयोटा की लग्जरी व्हीकल डिवीजन लैक्सिस ने 2018 जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में अपने नई क्रासओवर कार Lexus UX को पेश किया है। इसके UX 200 वेरिएंट में 2 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन लगा होगा जो 168 bhp की पावर पैदा करेगा वहीं इसके UX 250 वेरिएंट में 2 लीटर इंजन दिया गया होगा जो हाइब्रिड तरीके से काम करेगा यानी यह मॉडल बैटरी और इंजन से पैदा हो रही पावर को कम्बाइन कर काम करेगा जिससे कुल मिला कर 176 bhp की पावर जनरेट होगी। कम्पनी ने बताया है कि यह क्रासओवर कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी हालांकि कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई। 

 

बोल्ड लुक 

इस कार के फ्रंट में बोल्ड ग्रिल का उपयोग किया गया है वहीं LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ इसका स्लीक हैडलैम्प डिजाइन देखा जा सकता है। इसकी साइड में काले रंग की पट्टी लगी है जो क्रासओवर लुक देती हैं।


Latest News