Geneva Motor Show 2018: निसान ने प्रदर्शित की पहली इलैक्ट्रिक रेसिंग कार

  • Geneva Motor Show 2018: निसान ने प्रदर्शित की पहली इलैक्ट्रिक रेसिंग कार
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-11:02 AM

जालंधर : जेनेवा मोटर शो में जापान की वाहन निर्माता कम्पनी निसान ने अपनी पहली सीजन 5 Formula E इलैक्ट्रिक रेसिंग कार को लोगों के सामने दिखाया है। एयरोडायनैमिक डिजाइन से बनाई गई यह कार 300 मील (लगभग 482 किलोमीटर प्रति घंटा) की रफ्तार तक आसानी से पहुंच जाती है। इसकी बैटरी कपैसिटी को 28 mWh से 54 kWh तक बढ़ाया जा सकता है यानी आप पूरी रेस को बिना कार बदले भी पूरा कर सकते हैं।

 
पिछले वर्ष निसान ने घोषणा की थी कि कम्पनी 2018-2019 सीजन के दौरान  इलैक्ट्रिक रेसिंग सर्किट में पहली इलैक्ट्रिक रेसिंग कार को उतारेगी और आखिरकार इस कार को बना कर कम्पनी ने रिकार्ड कायम कर दिया है।


Latest News