6000mAh की बैटरी के साथ आ रहा Gionee Max Pro स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च

  • 6000mAh की बैटरी के साथ आ रहा Gionee Max Pro स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च
You Are HereGadgets
Saturday, February 27, 2021-1:51 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee अगले हफ्ते भारत में एक एंट्री लैवल स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को Gionee Max Pro के नाम से लाया जाएगा जिसे कि Gionee Max का सक्सेसर वेरिएंट माना जा रहा है। इस फोन में बड़ी डिस्प्ले और 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। 1 मार्च को दोपहर 12 बजे Gionee Max Pro को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी कीमत जियोनी मैक्स के 5,999 रुपये से थोड़ी ज्यादा रहने वाली है।

Gionee Max Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की  एचडी प्लस, (1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन)

प्रोसैसर

अभी जानकारी सामने नहीं आई है

रैम

3GB

इंटर्नल स्टोरेज

32GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

 बैटरी

6,000 mAh (15 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5 और USB टाइप-C पोर्ट

 


Edited by:Hitesh

Latest News