GoDaddy के 10 लाख से ज्यादा यूजर्स का डाटा हुआ लीक, सुरक्षा में लगी सेंध

  • GoDaddy के 10 लाख से ज्यादा यूजर्स का डाटा हुआ लीक, सुरक्षा में लगी सेंध
You Are HereGadgets
Wednesday, November 24, 2021-12:25 PM

गैजेट डेस्क: वेब होस्टिंग कंपनी GoDaddy के यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। जानकारी के मुताबिक GoDaddy के 12 लाख के करीब एक्टिव और इनएक्टिव वर्डप्रेस यूजर्स की ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर सार्वजनिक हुए हैं। इस डाटा लीक की पुष्टि GoDaddy की ओर से भी की गई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि डाटा लीक की यह घटना 17 नवंबर 2021 को हुई है, हालांकि इसकी शुरुआत 6 सितंबर को ही हो गई थी।

GoDaddy ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने वर्डप्रेस होस्टिंग में संदिग्ध गतिविधि की पहचान की है जिसके बाद तुरंत एक आईटी फोरेंसिक फर्म की मदद से जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि उन्होंने अवैध थर्ड पार्टी एक्सेस को भी ब्लॉक कर दिया है। इस सेंधमारी में वर्डप्रेस का ऑरिजनल एडमिन पासवर्ड भी लीक हुआ है। ग्राहकों के लिए अब जरूरी है कि वे अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें।


Edited by:Hitesh

Latest News