यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई फिंगरप्रिंट से खुलने वाला स्मार्ट लॉक

  • यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई फिंगरप्रिंट से खुलने वाला स्मार्ट लॉक
You Are HereGadgets
Wednesday, May 27, 2020-2:17 PM

गैजेट डैस्क: भारत के मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित करीब 122 साल पुरानी कंपनी Godrej ने नया Spacetek स्मार्टलॉक लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने दावा करते हुए कहा है कि Spacetek 100 फीसदी मेड इन इंडिया ताला है जिसे पूरी दुनिया की जरूरतों पर ध्यान देते हुए डिजाइन किया गया है। इस ताले को खोलने के लिए आपको चाबी की जरूरत नहीं है और यह फिंगरप्रिंट से ओपन होता है। यानी अब आपको चाबी संभालने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

गेस्ट के लिए वन टाइम पिन जेनरेशन की सुविधा:

इस स्मार्ट लॉक में प्राइवेसी मोड सेट किया जा सकता है। वहीं गेस्ट के लिए वन टाइम पिन जेनरेशन की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें अलार्म भी है जो पांच बार गलत पासवर्ड डालने के बाद बजता है।

स्मार्ट लॉक के फीचर्स:

फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा इसमें स्पाई कोड, प्राइवेसी मोड, लो बैटरी इंडिकेटर, पावरबैंक चार्जिंग, वॉल्युम कंट्रोल, ब्रेक इन अलार्म जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत:

इस ताले की कीमत 43,000 रुपये है जोकि किसी आम ग्राहक के लिए कम नहीं है। इस ताले को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इसके साथ कम्पनी तीन साल की वारंटी भी देगी।


Edited by:Hitesh

Latest News