गूगल व माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा में करेंगी इजाफा

  • गूगल व माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा में करेंगी इजाफा
You Are HereGadgets
Monday, April 23, 2018-3:48 PM

- पासवर्डस को फिंगरप्रिंट्स व फेशियल रिक्नोनिशन से रिप्लेस करने की योजना

 

जालंधर- टेक कंपनियां अब वेब पासवर्ड के लिए फेस अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करने वाली है। जानकारी के मुताबिक गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने आरएसए कॉन्फ्रेंस में  इस बात की जानकारी दी थी कि वह पासवर्ड को फिंगरफ्रिंट स्कैन और फेस रिकगनाइजेशन से बदलने पर काम कर रही है। कंपनियों ने कहा कि एंड्राइड और विडों पीसी के जरिए जल्द ही पासवर्ड को रिप्लेस किया जा सकेगा।


कॉन्फ्रेंस में गूगल ने दिखाया कि कैसे किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए पेपॉल लॉगिन प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है। इस डेमो को उद्देश्य यह दिखाना था कि पेपाल से किसी ट्रांसजैक्शन को पूरा करते समय किसी भी पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने अपने डेमो में दिखाया कि कैसे कंप्यूटर के वेबकैम के जरिए विंडो हैलो फीचर से पेपाल के ट्रांजैक्शन के लिए मंजूरी मिल सकती है। ये फीचर यूजर्स के फेशियल फीचर्स को पढ़ेगी और प्लेटफॉर्म पर पेमेंट के लिए मंजूरी देगी।
 


Latest News