गूगल क्रोम के लेटैस्ट अपडेट से यूजर्स को मिलेगी फास्ट ब्राउजिंग स्पीड, बढ़ेगी लैपटॉप की बैटरी लाइफ

  • गूगल क्रोम के लेटैस्ट अपडेट से यूजर्स को मिलेगी फास्ट ब्राउजिंग स्पीड, बढ़ेगी लैपटॉप की बैटरी लाइफ
You Are HereGadgets
Thursday, November 19, 2020-5:05 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र के लिए वर्ष 2020 का सबसे बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। इससे गूगल क्रोम की परफोर्मेंस को बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा लैपटॉप में इसका इस्तेमाल करते समय बैटरी की भी कम खपत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इससे बैटरी लाइफ 1.25 घंटे तक बढ़ जाएगी, लेकिन इसके लिए आपको ब्राउज़र को अपडेट करना होगा।

गूगल ने दावा किया है कि नए अपडेट से CPU पर लोड 5 गुना कम हो जाएगा। इसके अलावा यह 25 फीसदी तक तेजी से स्टार्ट होगा और इससे पेड लोडिंग की स्पीड भी 7 फीसदी तक तेज हो जाएगी। नए अपडेट को सबसे पहले ChomreBooks के लिए लागू किया गया है जिसे कि जल्द ही डेस्कटॉप-प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।


Edited by:Hitesh