Saturday, June 1, 2019-12:43 PM
गैजेट डैस्क : यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए गूगल ने बड़ा कदम उठाया है। गूगल ने कहा है कि यूजर्स की निजता की सुरक्षा कम्पनी की नैतिक जिम्मेदारी है इसी लिए कम्पनी जल्द नए फीचर्स को जारी करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि दुनियाभर के तमाम इंटरनेट यूजर्स को समान रूप से प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलनी चाहिए इसी लिए कम्पनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आएगी।
यूजर्स को मिलेगा एप्स का पूरा कन्ट्रोल
गूगल के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर केथ एनराइट ने जानकारी देते हुए बताया है कि गूगल अपने सभी प्रोडक्टस को लेकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को पहले से मजबूत करने वाली है। वहीं आने वाले समय में यूजर्स अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा कन्ट्रोल कर पाएंगे। उन्होंने कहा है कि गूगल ने अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए पहले भी कई कदम उठाए हैं।
गूगल मैप्स में शामिल होगा प्राइवेट मोड
इसके अलावा कम्पनी जल्द ही गूगल मैप्स में भी इंकॉग्निटो मोड (प्राइवेट मोड) को शामिल करने वाली है। केथ एनराइट ने बताया है कि गूगल जल्द ही डिवैल्पर पॉलिसी में बदलाव करेगी जिसके बाद डिलैल्पर्स सिर्फ उन्हीं चीजों का एक्सैस यूजर से ले सकेंगे जिनकी असल में जरूरत होगी।
Edited by:Hitesh