शांताराम के 116वें जन्मदिवस पर गूगल ने बनाया नया डूडल

  • शांताराम के 116वें जन्मदिवस पर गूगल ने बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Saturday, November 18, 2017-10:23 AM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने आज शांताराम के 116वें जन्मदिवस पर नया डूडल बनाया है। शांताराम का  जन्म 18 नवंबर 1901 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। इनका पूरा नाम 'राजाराम वांकुडरे शांताराम' था। शांताराम ने 12 साल की उम्र में रेलवे वर्कशाप में अप्रेंटिस के तौर पर काम किया। इसके बाद एक नाटक मंडली में शामिल हुए। यहीं से बाबू राम पेंटर की महाराष्ट्र फिल्म कंपनी से जुड़ने का मौका इन्हें मिला। 

 

बेहतरीन शुरुआत के साथ ही इन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। इनमें 'अमर भूपाली' (1951), 'झनक-झनक पायल बाजे' (1955), 'दो आंखें बारह हाथ' (1957) और 'नवरंग' (1959) खास हैं। रिश्तों और भावनाओं की गहराई समेटे हुए इनकी फिल्म दर्शकों के दिल पर राज करती थी। खूबसूरत संगीत से सजी ये फिल्में आज भी सिनेप्रेमियों की पसंदीदा हैं।  


 


Latest News