गूगल ने विंटर ओलंपिक के 14वें दिन बनाया नया डूडल

  • गूगल ने विंटर ओलंपिक के 14वें दिन बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Thursday, February 22, 2018-9:21 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने विंटर ओलंपिक के 14वें दिन पर अाज नया डूडल बनाया है। आज के डूडल में हॉकी को प्रदर्शित करते हुए बनाया गया है। आज का डूडल उत्तरी अमेरिका के कुछ बड़े हिस्सों में फैल गया है, दक्षिण अमेरिका के कुछ देशों, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के सभी, अफ्रीका के प्रमुख हिस्से और पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में भी फैल गया है।

 

बता दें कि इससे पहले भी सर्च इंजन की ओर से डूडल बनाए गए थे। 13वें दिन के डूडल में स्पीड स्केटिंग को दिखाया गया था। वहीं, 12वें दिन गूगल ने लोमड़ी का आईस स्की का डूडल बनाया था। ओलंपिक विंटर गेम्स का आयोजन 9 से 25 फरवरी, 2018 तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग काउंटी में किया जा रहा है। 
 


Latest News