गूगल ने Winter Olympics 2018 के चौथे दिन बनाया नया डूडल

  • गूगल ने Winter Olympics 2018 के चौथे दिन बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Monday, February 12, 2018-9:35 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने Winter Olympics (2018) को लेकर आज एक बार फिर गूगल ने डूडल बनाया है। यह Winter Olympics (2018) 25 फरवरी तक चलेंगे। डूडल की इस वीडियो में स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग से लेकर स्की जंपिंग तक को कार्टूनों के जरिए दिखाया गया है।

 

बता दें कि गूगल Pyeongchang County में शुरू हुए इस साल के विंटर ओलंपिक खेलों को अलग-अलग डूडल के जरिए सेलिब्रेट किया जा रहा है। गूगल ने दुनिया भर के कई हिस्सों में अपने होमपेज पर एनिमेटेड डूडल स्नो गेम पोस्ट किया है। इसी सीरीज में सोमवार को गूगल ने जो डूडल जारी किया है इनमें स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्केटिंग, स्की जंपिंग और कर्लिंग खेल शामिल हैं।

 

इसके अलावा इसमें स्कीइंग, स्केटिंग, लूश, स्की जंपिंग, आईस हॉकी, स्नो बोर्डिंग आदि समेत 15 खेलों के 102 से ज्यादा इवेंट होंगे। इन खेलों में भारत सहित दुनिया के 90 से ज्यादा देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।


Latest News