Google ने दिया चीन को एक और झटका, हटाए 2500 यूट्यूब चैनल्स

  • Google ने दिया चीन को एक और झटका, हटाए 2500 यूट्यूब चैनल्स
You Are HereGadgets
Thursday, August 6, 2020-4:34 PM

गैजेट डैस्क: Google ने चीन को एक और झटका देते हुए 2,500 से ज्यादा चाइनीज़ यूट्यूब चैनल्स डिलीट कर दिए हैं। माना जा रहा है कि इन चैनल्स के जरिए भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी, इसी लिए इन्हें वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म द्वारा हटाया गया है। गूगल ने बताया कि "इन यूट्यूब चैनल्स को अप्रैल और जून के बीच यूट्यूब से हटाया गया और ऐसा हमने चीन से जुड़े इन्फ्लुएंस ऑपरेशंस के लिए चल रही हमारी जांच के तहत किया है।

इन चैनलों के जरिए चलाया जा रहा था स्पैमी कॉन्टेंट

इस मामले को लेकर बताया गया कि "वैसो तो इन चैनलों के जरिए स्पैमी व नॉन-पॉलिटिकल कॉन्टेंट पोस्ट किया जा रहा था, लेकिन इनमें कुछ वीडियोज़ मौजूद थीं जोकि पॉलिटिक्स से जुड़ी हुईं थीं।" गूगल ने अपने भ्रामक जानकारी के लिए चलने वाले ऑपरेशन के तिमाही बुलेटन में यह जानकारी दी है। फिलहाल गूगल ने इन चैनल्स के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि ट्विटर पर भी ऐसी ही ऐक्टिविटी वाले वीडियोज़ के लिंक देखे गए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News