गूगल ने Sergei Eisenstein की 120वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बनाया डूडल

  • गूगल ने Sergei Eisenstein की 120वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बनाया डूडल
You Are HereGadgets
Monday, January 22, 2018-11:30 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अाज Sergei Eisenstein की 120वीं बर्थ एनिवर्सरी पर नया डूडल बनाया है।  Sergei Eisenstein को फिल्मों की दुनिया में ‘father of montage’ भी कहा जाता है। Sergei का जन्म Latvia में 22 जनवरी 1898 को हुआ था। वहीं, वह अपने पिता के कदमों पर चलते हुए Sergei Eisenstein ने आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 

 

Sergei Eisenstein ने 1923 में Sergei Eisenstein ने थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था। जबकि, साल 1925 में उनकी पहली फिल्म ‘स्ट्राइक’ रिलीज हुई। जिसके बाद Sergei Eisenstein ने ‘BattleShip Potekin’ और ‘The General Line’ जैसे फिल्मों में काम किए थे। वहीं, कुछ फिल्मों का निर्माण करने के बाद Sergei Eisenstein ने यह महसूस हुआ कि उन्हें एडिटिंग का इस्तेमाल किसी दृश्य को दिखाने और समझाने के अलावा भी दूसरे कामों के लिए करना चाहिए।

 

इसके अलावा Eisenstein ने ‘Battleship Potekin’ के माध्यम से लोगों के सामने मोंटाज को पेश किया था। Eisenstein ने इसे ‘इंटेलेक्चुअल मोंटाज’ का नाम दिया। वहीं, Eisenstein की मौत 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक के वजह से हुई थी।


Latest News