गूगल ने Mother's Day पर बनाया खास तरह का डूडल, इस तरह बनाएं अपनी मां के लिए कार्ड

  • गूगल ने Mother's Day पर बनाया खास तरह का डूडल, इस तरह बनाएं अपनी मां के लिए कार्ड
You Are HereGadgets
Sunday, May 10, 2020-4:59 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने Mother's Day के मौके पर खास तरह का डूडल तैयार किया है। आप इस गूगल डूडल के जरिए Mother's Day कार्ड क्राफ्ट कर दुनिया के किसी भी कोने में बैठी अपनी मां को शुभकामनाएं दे सकते हैं। गूगल का खास डूडल डिजिटल कार्ड बनाने में आपकी मदद करता है इसके अलावा आपके कंप्यूटर से इसे सैंड करने में भी मददगार है।

दुनियाभर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के चलते कई लोग इस संकट की घड़ी में अपनी मां से दूर हैं। इसी लिए गूगल ने इस खास डूडल के जरिए डिजिटल कार्ड भेजने का क्रिएटिव तरीका अपनाया है। इस गूगल डूडल में लिखा है 'हैप्पी मदर्स डे।

इस तरह करें कार्ड बना कर सेंड

गूगल ने आज मदर्स डे के मौके पर बनाए इस डूडल में अलग-अलग क्राफ्ट ऑप्शन जैसे हार्ट, फ्लॉवर, एनीमल आदि दिए हैं। एक बार कार्ड बनने के बाद Send ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप ईमेल या सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर के जरिए इस कार्ड को साझा कर सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News