Google Duo में आया नया फीचर, यूजर्स अब कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

  • Google Duo में आया नया फीचर, यूजर्स अब कर सकेंगे स्क्रीन शेयर
You Are HereGadgets
Saturday, May 26, 2018-12:16 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग एप्प Google Duo में एक नया फीचर स्क्रीन शेयरिंग के नाम से एड किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने दोस्तों के साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। बता दें कि स्काइप के वीडियो कॉलिंग एप्प पर यह फीचर पहले से ही मौजूद है। वहीं, जानकारी के मुताबिक, यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के दौरान कर पाएंगे।

 

PunjabKesari

 

स्क्रीन शेयर फीचरः

 

1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कॉल के दौरान स्क्रीन के बाईं ओर एक स्क्रीन शेयरिंग आइकन पर टैप करना होगा।

 

2. इसके बाद म्यूट बटन और फ्रंट और रियर कैमरा टूगल बटन के ठीक ऊपर न्यू स्क्रीन बटन दिखाई देगा।

 

3. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे एक वार्निंग मैसेज पॉप-अप होगा जिसमें लिखा होगा, डूओ आपके स्क्रीन की सभी चीजें कैप्चर करना शुरू करेगा। इसके साथ एक चेक बॉक्स बना होगा जिस पर टैप करते ही आपको ये वार्निंग मैसेज दिखाई देगा।

 

4. जैसे ही आप स्टार्ट नाउ पर टैप करेंगे, स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सामने वाला यूजर आपके स्क्रीन को एक्सेस कर सकेगा। आप चाहें तो स्टॉप बटन पर टैप करके रिकार्डिंग को बंद कर सकेंगे।


Latest News