इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का टेस्ट करने जा रहे Google और Huawei

  • इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का टेस्ट करने जा रहे Google और Huawei
You Are HereGadgets
Sunday, November 25, 2018-1:05 PM

गैजेट डेस्क- चीन की स्मार्टफोन निर्माता हुआवे गूगल द्वारा विकसित किए जा रहे ऑपरेटिंग सिस्टम फुशिया का अपने उप-ब्रांड ऑनर में परीक्षण करने जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि हुआवे के एक इंजीनियर ने एक पोस्ट में सीधे तौर पर खुलासा किया कि कंपनी अपने ‘किरिन 970’ प्रोसेसर पर आधारित डिवाइसों में अनुभवहीन ओएस को रन करने की तैयारियों में जुटी है, जिसे सबसे पहले ‘ऑनर प्ले’ स्मार्टफोन में रन किया जा रहा है। 

PunjabKesariरिपोर्ट में इंजीनियर ने पोस्ट में लिखा, "किरिन 970 पर आधारित 'ऑनर प्ले' स्मार्टफोन पर जिरकॉन को बूट किया जा रहा है।" 'जिरकॉन'(Zircon) कोर प्लेटफार्म है, जो फ्यूशिया ओएस को संचालित करता है। 'अापको बता दें कि ऑनर प्ले' हुआवे का नवीनतम गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसे भारतीय बाजार में अगस्त में 25,000 रुपए के कम कीमत वाले सैगमेंट में लांच किया गया था।

PunjabKesariवहीं अन्य फोन्स जो किरिन 970 चिपसेट (Chip set) से चलते हैं और भविष्य में जिन्हें फ्यूशिया ओएस के लिए संगत बनाया जा सकता है, उनमें हुआवेई का मेट 10, मेट 10 प्रो, मेट 10 पोर्स डिजायन और पी20 (P20)  समेत अन्य शामिल हैं।


Edited by:Jeevan

Latest News