गूगल के Home Max स्पीकर में अाई यह समस्या

  • गूगल के Home Max स्पीकर में अाई यह समस्या
You Are HereGadgets
Thursday, December 28, 2017-3:10 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने दो महीने पहले ही होम मैक्स स्पीकर को लांच किया गया था। वहीं अब गूगल Home Max स्पीकर में latency बग को देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि एक aux पोर्ट के साथ जुड़ा होने पर स्पीकर म्यूजिक प्ले करने में थोड़ा विलंब करते हैं। यह aux पोर्ट turntables, tape deck या अन्य ऐसे उपकरणों के साथ जोड़ता है। बग स्पीकर को एक स्टूडियो मॉनिटर के रूप में बेकार बना देता है। इससे पहले Pixel 2 स्मार्टफोन और गूगल Home Mini में भी एक प्रमुख प्राइवेसी बग की शिकायत की गई।

 

बता दें कि कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि “हम aux-in के साथ थोड़ी देरी से अवगत हैं” “देरी के संबंध में यह है कि म्यूजिक को प्ले करने के लिए कितना समय लगता है, और घर के उपकरणों में ध्वनि के synchronization को प्रभावित नहीं करता है- जो सबसे अधिक सेटअपों के लिए बिल्कुल सही है।”
 


Latest News