गूगल ने नया डूडल बनाकर कमला दास को किया सम्मानित

  • गूगल ने नया डूडल बनाकर कमला दास को किया सम्मानित
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-9:52 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने आज नया डूडल बनाकर कमला दास को सम्मानित किया है। कमला दास देश में बेहतरीन कवि और कथालेखक थीं। कमला दास का जन्म केरल के Thrissur जिले में 31 मार्च, 1934 को हुआ था। उनका बचपन कोलकाता में बीता था, जहां उनके पिता Walford ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे।

 

उनके चाचा Nalapat Narayana Menon एक प्रमुख लेखक थे, जिनसे कमला दास के जीवन में बड़ा प्रभाव पड़ा। 15 साल की उम्र में उनकी शादी Madhava Das से हो गई थी। Madhva Das ने उन्हें लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसके बाद कमला दास ने अपने लेखन को दोनों अंग्रेजी और मलयालम भाषाओं में प्रकाशित करना शुरू कर दिया था।

 

कमला दास को कई पुरस्कार भी मिले, जिसमें साहित्य अकादमी पुरस्कार भी शामिल है। उन्हें 1984 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 1976 में कमला दास ने अपनी आत्मकथा “My Story” जारी की। 75 साल की उम्र में उन्हें डायबिटीज और संबंधित बीमारियों के कारण उनकी मौत हो गई।


Latest News