गूगल ला रही अपना स्मार्ट डेबिट कार्ड, खरीदारी के बाद पेमेंट करने में होगी आसानी

  • गूगल ला रही अपना स्मार्ट डेबिट कार्ड, खरीदारी के बाद पेमेंट करने में होगी आसानी
You Are HereGadgets
Saturday, April 18, 2020-12:48 PM

गैजेट डैस्क: गूगल अब आपके लिए खुद का तैयार किया गया डेबिट कार्ड लाने वाली है, जिसके जरिए ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। ऑनलाइन टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट TechCrunch ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस डेबिट कार्ड के जरिए कम्पनी अपने गूगल पे सिस्टम को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने पर काम कर रही है।

गूगल इस फिजिकल डेबिट कार्ड को लेकर गूगल बैंक्स के साथ पार्टनरशिप करेगी और इससे आसानी से Visa कार्ड और Mastercard की तरह पेमेंट की जा सकेगी।

यूजर्स को मिलेगा वर्चुअल नम्बर

गूगल का कार्ड फिजिकल डेबिट कार्ड की तरह भी काम करेगा वहीं वर्चुअली भी इसके नम्बर का उपयोग कर (टैप-टू-पे डिजिटल कार्ड के जरिए) आप पेमेंट कर पाएंगे। इस तरह यूजर्स को बहुत से कार्ड्स पास रखने की जरूरत नहीं रहेगी।

 


Edited by:Hitesh

Latest News