Saturday, November 11, 2017-8:08 AM
जालंधरः पॉपुलर एप्प SHARE it को टक्कर देने के लिए अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपना एक नया एप्प Files To Go के नाम से लांच किया है। गूगल के इस नए एप्प को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, हालांकि प्ले-स्टोर पर फिलहाल बीटा वर्जन ही उपलब्ध है।

आपको बता दें कि Files To Go एप्प को सिर्फ वही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके फोन में एंड्रॉयड का 5.0 लॉलीपॉप या इससे ऊपर का वर्जन होगा। वहीं, एप्प का साइज 6 एमबी का है। यह एप्प स्पैम और डुप्लिकेट फोटो को हटाने की सलाह देता है। इतना ही नहीं, यह एप्प आपसे यूज ना होने वाले एप्प को भी अनइंस्टॉल करने के लिए नोटिफिकेशन देगा।