गूगल ने सोनी Xperia डिवाइसिस के लिए लांच किया शानदार फीचर

  • गूगल ने सोनी Xperia डिवाइसिस के लिए लांच किया शानदार फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, June 2, 2018-2:40 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल अब अपनी 'गूगल लेंस' का और अधिक डिवाइसों के नेटिव कैमरा एप्स का विस्तार करने जा रही है। इन हैंडसेट्स में सोनी एक्सपीरिया 'एक्सजेड2' और 'एक्सजेड2 कांपैक्ट स्मार्टफोन्स शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल लेंस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्लेस्टोर में अपने गूगल एप्प को अपडेट करने की जरूरत होगी।

 

PunjabKesari

अापको बता दें कि 'गूगल लेंस' आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-बेस्ड प्लेटफार्म है, जो कई फीचर्स को मुहैया कराता है। इसमें जो  यूजर्स व्यूफाइंडर में देखना चाहते हैं, यह उसके बारे में तत्काल जानकारी देता है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिक जानकारी मांगने पर गूगल ने कहा कि आनेवाले समय में और अधिक डिवाइसों को 'लेंस' फीचर मुहैया कराया जाएगा।" गूगल ने मई की शुरूअात में घोषणा की थी कि 'गूगल लेंस' को गूगल के द्वारा बनाए गए डिवाइसों और प्रीमियम एंड्रायड हैंडसेट्स में सीधे इंटीग्रेट किया जाएगा। 


 


Latest News