गूगल ने अपने सर्च इंजन क्रोम में किया बड़ा बदलाव

  • गूगल ने अपने सर्च इंजन क्रोम में किया बड़ा बदलाव
You Are HereGadgets
Saturday, November 11, 2017-12:25 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने सर्च इंजन क्रोम में एक बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव से क्रोम यूजर्स को वेबसाइट पर जबरदस्ती रिडायरेक्ट होने को रोकेगा। आसान शब्दों में कहा जाए तो जैसे कि आप किसी वेबसाइट को ओपन करते थे, तो आप विज्ञापनों के लिए अचानक ही दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाते थे। इसी को रिडायरेक्ट कहा जाता है। 

 

इसके साथ ही गूगल आने वाले समय में हिडेन क्लिक बेट को भी हटाएगा। आपको बता दें कि हिडेन क्लिक बेट वो होते हैं, जो दिखाई नहीं, देते हैं, लेकिन आप किसी वेब पेज पर कहीं भी क्लिक करें, ये आपको रिडायरेक्ट करके किसी स्पैम वेबसाइट या विज्ञापन पर पहुंचा देते हैं। गूगल इस तरह के रिडायरेक्ट प्रॉब्लम्स को भी खत्म कर रहा है। 
 


Latest News