Thursday, December 14, 2017-6:03 PM
जालंधर- हाल ही में गूगल ने भारत में गूगल फॉर इंडिया नाम के सालाना इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने गूगल मैप के लाइट वर्जन की घोषणा की थी। वहीं अब यह एप्प भारत में गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो चुकी है। बता दें कि गूगल मैप का लाइट वर्जन Go सीरीज का ही हिस्सा है।
गूगल Maps GO फिलहाल एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। इसके अलावा यह एंड्राइड 4.1 के पहले के वर्जन में काम नहीं करेगा। कंपनी ने इस एप्प को काफी हल्का बनाया है, जिससे यह कम रैम वाले फोन पर अच्छे से काम कर सके।
गूगल मैप्स गो एडिशन की बात करें तो इस एडिशन कई खास फीचर्स हैं जो स्मार्टफोन्स यूजर्स के काम आएंगे। गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी ने एंड्राइड Oreo Go एडिशन को पेश किया था। यह एडिशन 512MB से लेकर 1GB रैम वाले स्मार्टफोन पर काम करेगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कंपनी ने कई कस्टमाइज एप्स भी लांच किए गए थे।