अब फाइल शेयर करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी खास एप्प की जरूरत, गूगल ने पेश किया Nearby Share फीचर

  • अब फाइल शेयर करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी खास एप्प की जरूरत, गूगल ने पेश किया Nearby Share फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, August 5, 2020-10:34 AM

गैजेट डैस्क: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। हाल ही में भारत सरकार ने 59 चाइनीज़ एप्स को बैन किया है जिनमें ShareIt एप्प भी शामिल थी जिसका लोग काफी मात्रा में इस्तेमाल भी कर रहे थे। जो यूजर्स ऐसी फाइल शेयरिंग फीचर्स वाली दूसरी एप्प की तलाश कर रहे हैं उनके लिए गूगल राहत की खबर लेकर आई है। गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइसिस के लिए Nearby Share फीचर की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। इसके जरिए एक एंड्रॉयड डिवाइस से पास वाली दूसरी एंड्रॉयड डिवाइस में तेजी से फाइल शेयर की जा सकेगी।

गूगल ने की पुष्टि

गूगल ने बताया है कि Nearby Share फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स एक से दूसरे डिवाइस में वायरलेस डाटा ट्रांसफर बहुत ही कम समय में कर पाएंगे। नया फीचर Android 6 और इससे उपर के वर्जन पर काम कर रही सभी डिवाइसिस पर उपलब्ध किया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News