भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Google Pixel 4a, मिल रही 2000 रुपये की छूट

  • भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Google Pixel 4a, मिल रही 2000 रुपये की छूट
You Are HereGadgets
Friday, October 16, 2020-10:54 AM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 4a की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। पंच-होल डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। Google Pixel 4a के 6GB रैम +128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 31,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उतारा गया है, हालांकि आप अभी इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। यह फोन केवल ब्लैक कलर में ही मिलेगा और इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

फोन पर मिल रहे ये ऑफर्स

Pixel 4a पर मिल रहे सेल ऑफर्स की बात करें तो इस पर लिमिटेड टाइम के लिए 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे फिलहाल 29,999 रुपये के स्पैशल प्राइस पर फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। SBI कार्ड यूजर्स को इस पर 10 प्रतिशत का अडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

Google Pixel 4a की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

5.81 इंच की फुल HD+, OLED, (1,080 x 2,340 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन), पिक्सल डेंसिटी 443ppi

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

रियर कैमरा

12MP (अपर्चर f/1.7), LED फ्लैश मॉड्यूल, (HDR+ के साथ ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल मोड, OIS, टॉप शॉट और नाइट साइट फीचर )

फ्रंट कैमरा

8MP (f2.0 अपर्चर)

बैटरी

3,140mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और USB टाइप-C

खास फीचर

(18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

 


Edited by:Hitesh

Latest News