शानदार फीचर्स के साथ गूगल ने लॉन्च किए पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन्स

  • शानदार फीचर्स के साथ गूगल ने लॉन्च किए पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, October 20, 2021-11:38 AM

गैजेट डेस्क: गूगल ने लम्बे समय के इंतजार के बाद अपनी पिक्सल सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स Pixel 6, Pixel 6 Pro लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने स्नैपचैट के साथ साझेदारी कर इसमें एक नया फीचर दिया है जिसका नाम ‘Quick Tap to Snap' है। यह फीचर यूजर्स को स्नैपचैट के लिए शॉर्टकट उपलब्ध करवाता है। इन दोनों ही फोन्स में कंपनी ने Tensor नाम का खुद का प्रोसेसर दिया है, इसके अलावा इनमें आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 12 इस्तेमाल करने को मिलता है।

Pixel 6 और Pixel 6 Pro प्राइस की कीमत
गूगल पिक्सल 6 की शुरुआती कीमत 599 डॉलर यानी करीब 45,000 रुपये है, जबकि  Pixel 6 Pro की शुरुआती कीमत 899 डॉलर यानी करीब 67,500 रुपये रखी गई है। Pixel 6 को किंडा कोरल, सोर्टा सीफोम और स्टॉर्मी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा, वहीं Pixel 6 Pro क्लाउडी व्हाइट, सोर्टा सनी और स्टॉर्मी ब्लैक शेड्स में उपलब्ध होगा। भारत में इन दोनों फोन्स को कब से उपलब्ध किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

Pixel 6 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की FHD+, रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, OLED पैनल, रिफ्रेश रेट 90Hz, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सपोर्ट

प्रोसैसर

Tensor

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 12

डुअल रियर कैमरा सेटअप

50MP (प्राइमरी सेंसर) + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

4614mAh, 30W की वायर और 21W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

रैम और स्टोरेज

8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी स्टोरेज

कनैक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

PunjabKesari

Pixel 6 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की QHD+, रिजॉल्यूशन 1440x3120 पिक्सल, OLED पैनल, रिफ्रेश रेट 120Hz, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सपोर्ट

प्रोसैसर

Tensor

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 12

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी सेंसर) + 50MP (वाइड एंगल) + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)

फ्रंट कैमरा

11.1MP

बैटरी

4614mAh, 30W की वायर और 21W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

रैम और स्टोरेज

12 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी स्टोरेज

कनैक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट

 

PunjabKesari

 


Edited by:Hitesh

Latest News