कुछ समय के लिए डाउन हुआ गूगल प्ले स्टोर, यूजर्स को दिखा सर्वर एरर

  • कुछ समय के लिए डाउन हुआ गूगल प्ले स्टोर, यूजर्स को दिखा सर्वर एरर
You Are HereGadgets
Sunday, June 2, 2019-10:43 AM

गैजेट डैस्क : गूगल प्ले स्टोर बीते दिन कई एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाउन रहा है। यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा है कि उनके डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर ओपन करने पर सर्वर एरर लिखा दिख रहा है। इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शिकायतों की झड़ी लगा दी है। 

यह दिक्कत एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को आई है जबकि इस समय प्ले स्टोर का वैब वर्जन सही तरीके से काम कर रहा था। यूनाइटेड स्टेट्स के एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसा लग रहा है कि गूगल प्ले स्टोर डाउन हो गया है। एप्प अपडेट करने में या नई एप्प डाउनलोड करने में समस्या हो रही है। 

 

यूरोपीय देशों के यूजर्स और भारत समेत एशिया के कई देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायतें की हैं। यूजर्स का कहना है कि प्ले स्टोर का कैश क्लियर करने पर भी समस्या दूर नहीं हो रही है। डाउन डिटैक्टर वैबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 1500 रिपोर्ट्स मिली हैं जिनमें यूजर्स ने सर्विस फेल होने की जानकारी दी है। फिलहाल गूगल ने इस खबर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 


 


Edited by:Hitesh

Latest News