Google ने प्ले-स्टोर से हटा दी थी डिजिटल वॉलेट एप्प MobiKwik, जानें फिर क्या हुआ

  • Google ने प्ले-स्टोर से हटा दी थी डिजिटल वॉलेट एप्प MobiKwik, जानें फिर क्या हुआ
You Are HereGadgets
Friday, May 29, 2020-3:36 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने डिजिटल वॉलेट एप्प मोबिक्विक को प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन करने के कारण अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। गूगल के इस सख्त रवैये को देखते हुए मोबिक्विक के सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने ट्वीटर के जरिए बताया कि उनकी मोबिक्विक एप्प को प्ले स्टोर से इस लिए हटाया गया है क्योंकि इस एप्प में आरोग्य सेतु एप्प का लिंक था। हमने आरबीआई की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ऐसा किया था, जिससे आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प के प्रति ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। 

 

मोबिक्विक के सीईओ बिपिन प्रीत सिंह के ट्वीट के बाद, अब फिर से मोबिक्विक एप्प को आरोग्य सेतु के लिंक के बिना प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है। यूजर्स अब इस एप्प को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News